रामनगर। नकली दवाओं की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। औषधि निरीक्षक अर्चना गहतोड़ी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर के लाइसेंस, पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति, सीसीटीवी, चिकित्सीय पर्चे, दवाओं का रख-रखाव आदि की जांच की गई। अनियमितताएं मिलने पर दो मेडिकल को नोटिस देने की कार्रवाई की गई है। तीन मेडिकल स्टोरों से तीन अलग-अलग दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा
RELATED ARTICLES