Thursday, September 25, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डये प्रस्ताव हुए पारित ये मुद्दे भी उठाए काठगोदाम में दस करोड़...

ये प्रस्ताव हुए पारित ये मुद्दे भी उठाए काठगोदाम में दस करोड़ रुपये से बनेगा बहुउद्देश्यीय भवन

जिला पंचायत बोर्ड की आंतरिक पहली बैठक में 10 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी भवन बनाने समेत 10 प्रस्ताव पास किए गए। सदस्यों ने जिला स्तर पर होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को सूचना न देने व अधिकारियों के फोन न उठाने का मामला भी उठाया। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने विभागीय परिसंपत्तियों का नवीनीकरण कर आय बढ़ाने के निर्णय पर सहमति जताई। सर्किट हाउस में बृहस्पतिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने बिजली, पानी, कूड़ा निस्तारण, सिंचाई, लावारिस पशुओं से नुकसान, सड़क, पशुपालन, शिक्षा से जुड़े मुद्दे उठाए।बैठक में कैंची धाम का पार्किंग शुल्क का मामला उठाए जाने पर सहमति बनी कि अब प्राधिकरण के बजाय यह शुल्क जिला पंचायत वसूल करेगा। काठगोदाम चांदमारी में डाकबंगले की 1400 स्क्वायर मीटर भूमि पर पार्किंग युक्त बहुउद्देश्यीय भवन बनाने के साथ ही भीमताल में नौकुतियाताल रोड पर एक विद्यालय से खाली कराई जमीन पर भी दो करोड़ की लागत से होम स्टे बनाने पर भी सहमति जताई गई। गौलापार के गांवों से कूड़ा प्रबंधन के लिए वाहन खरीदने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट ने विद्युत पोलों की समस्या उठाई।

ये मुद्दे भी उठाए
मेहरा गांव के सदस्य जीशांत कुमार ने बैठक में जिला पंचायत क्षेत्र से प्राधिकरण हटाए जाने की मांग की।
गौलापार की सदस्य लीला बिष्ट ने चोरगलिया विजयपुर गांव में सूखी नदी के खतरे में आ रहे ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग उठाई।
चिल्किया की सदस्य सीतादेवी ने क्षेत्र के मंदिरों के सौंदर्याकरण के साथ ही पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने का मुद्दा उठाया।
रामणी आनसिंह की सदस्य डॉ. छवि कांडपाल ने सदस्यों के प्रस्तावों को प्राथमिकता देने का प्रस्ताव रखा।

ये प्रस्ताव हुए पारित
बैठक में बीती छह सितंबर की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि पर चर्चा के साथ ही छह समितियों के गठन पर विचार, जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के माध्यम से स्थापित कांपेक्टरों के संचालन एवं रखरखाव, गौलापार के गांवों में कूड़ा प्रबंधन, जिला पंचायत नैनीताल कार्यालय परिसर की खाली भूमि पर पार्किंग निर्माण, जिला पंचायत की परिसंपत्तियों को राजस्व अभिलेखों में दर्ज व चिह्नीकरण के लिए सेवानिवृत्त पटवारी, कानूनगो, अमीन व नायब तहसीलदार की सेवायें अधिप्राप्त किये जाने, एक नई इनोवा कार खरीदने आदि प्रस्ताव पारित हुए। जनप्रतिनिधियों को जिला स्तर पर लगने वाले शिविरों की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा। बहुउद्देश्यीय भवन का डिजाइन तैयार कर डीपीआर बनाई जाएगी। स्वीकृति मिलते ही काम -शुरू किया जाएगा। महेश कुमार, अपर मुख्याधिकारी, जिला पंचायत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments