Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeअपराधनामांकन के दौरान गोली चलाकर फैलाई थी दहशत कॉलेज में फायरिंग के...

नामांकन के दौरान गोली चलाकर फैलाई थी दहशत कॉलेज में फायरिंग के आरोपी हिस्ट्रीशीटर समेत 15 पर केस दर्ज

छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान फायरिंग कर दहशत मचाने वाले आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हिस्ट्रीशीटर समेत 15 आरोपियों पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।कोतवाली के एसएसआई नवीन बुधानी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि बुधवार को रुद्रपुर काॅलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी। वह चालक के साथ कॉलेज के गेट पर मौजूद थे। दोपहर सवा एक बजे छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव प्रत्याशियों के समर्थक काफी संख्या में नामांकन करने के बाद मुख्य गेट के बाहर सड़क पर पहुंचे। जहां दोनों पक्षों के समर्थकों की अचानक भीड़ इकट्ठी हो गई। इस कारण रोड पर यातायात अवरुद्ध हो गया।

समर्थकों की भीड़ को यातायात बाधित न करने व रोड से हटने के लिए कहा गया। इसी बीच हाईवे पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया। हंगामा बढ़ा तो अर्जुनपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर जस्सी कचूरा ने दूसरे पक्ष पर असलहा निकालकर फायर कर दिया। लालपुर निवासी सतपाल लाहौरिया ने भी जस्सी कचूरा की तरफ जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। दोनों गुटों में मारपीट, गालीगलौज हुई। फायरिंग से दहशत मच गई।मार्ग अवरुद्ध होने से एंबुलेंस, स्कूल बसें, रोडवेज बस व अन्य वाहन फंस गए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने अर्जुनपुर निवासी जस्सी कचूरा, मनप्रीत उर्फ गोपी निवासी गरीबपुरा बहेड़ी, अभय सक्सेना उर्फ चाइना निवासी भदईपुरा, दानिश निवासी सुभाष काॅलोनी, गगन रतनपुरिया निवासी रतनपुरा किच्छा, चेतन मांगड़ निवासी बिलासपुर, अमृत चीमा निवासी लोक विहार, विक्रम, जानी भाटिया निवासी भदईपुरा, प्रिंस शर्मा निवासी गदरपुर, सतपाल लाहौरिया उर्फ पिंदर, हेमंत उर्फ नोनू मिश्रा निवासी भदईपुरा, रवि रावत निवासी शांति काॅलोनी, आकाश यादव निवासी भदईपुरा, आशीष यादव निवासी भदईपुरा के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, बलवा, मारपीट, धमकी व गालीगलौज की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपियों में समझौता न हो इसलिए पुलिस बनी वादी
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि इस मामले में किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उनका कहना है कि दोनों पक्ष समझौता न करें। इसलिए पुलिस ने स्वयं वादी बनकर मुकदमा दर्ज कराया है। काॅलेज के बाहर माहौल खराब करने वाले जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments