काशीपुर छात्रसंघ चुनाव में नामांकन पत्र वापस करने के दौरान छात्रों के दो गुट में जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान एक समर्थक घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्ष को हिदायत देकर छोड़ दिया। राधेहरि पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार दोपहर को नामांकन पत्र वापसी की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान काॅलेज गेट के बाहर अध्यक्ष पद एक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस लेने पहुंचा। साथियों ने आरोप लगाया कि एक गाड़ी में आए कुछ युवकों की अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थकों में बहस शुरू हो गई। बात बढ़ने पर दोनों पक्ष में हाथापाई होने लगी। सूचना पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने लाठियां फटकार कर युवकों को खदेड़ दिया। वहीं मौके से दोनों पक्ष के कुछ लोग थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया। मारपीट में सिर पर चोट लगने से छात्र कमरुद्दीन घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।भीड़ में किसी ने उसके सिर पर भारी वस्तु से वार किया है। वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने की सूचना से बौखलाए दूसरे प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हंगामा हो गया है। एसआई प्रकाश बिष्ट ने बताया कि स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठियां फटकारी गई थीं। दोनों पक्ष को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। एक छात्र घायल हो गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस ने लाठी चलाकर भीड़ को किया नियंत्रित छात्रों के दो गुटों में चले लात-घूंसे एक घायल
RELATED ARTICLES







