नानकमत्ता। बंदी छोड़ दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में लगने वाला 15 दिनी दीवाली मेला 20 अक्तूबर से तीन नवंबर तक लगेगा। मेले में लगने वाले विभिन्न झूलों, सर्कस एवं मनोरंजन के साधनों का ठेका 42 लाख रुपये में हुआ है।गुरुद्वारा कार्यालय में कमेटी के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मेले में लगने वाले विभिन्न स्टालों के टेंडर खोले गए। झूले सर्कस की 42 लाख की सर्वाधिक बोली लगाकर नानकमत्ता निवासी मन्नू चौहान ने ठेका अपने नाम किया। तीन पार्किंग का ठेका 13 लाख 70 हजार रुपये में शांतनु मंडल के नाम रहा। पांच लाख 51 हजार रुपये में मेला बाजार लाइट का ठेका मन्नू चौहान के नाम रहा। बहेड़ी के जलीस अहमद ने दो लाख 40 की बोली लगाकर मूंगफली पेठा का ठेका लिया। गुरुद्वारा साहिब की लाइट डेकोरेशन का ठेका दो लाख 80 हजार रुपये में बाम्बे लाइट हाउस खटीमा के वकील अहमद के नाम रहा। टेंट का ठेका मझोला पीलीभीत के करतार टेंट हाउस के नाम रहा। कमेटी के महासचिव अमरजीत सिंह बोपाराए ने बताया कि मेला क्षेत्र में लगने वाली दुकानों के स्वामियों की परेशानी को देखते हुए ठेका न देकर स्वयं लगवाने का निर्णय लिया है।वहां कमेटी सचिव हरभजन सिंह, डायरेक्टर कुलदीप सिंह पन्नू, देवेंद्र सिंह, हरभाग सिंह, सुखवंत सिंह पन्नू, जरनैल सिंह थे।
नानकमत्ता में 15 दिनी दीपावली मेला 20 अक्तूबर से होगा शुरू
RELATED ARTICLES







