Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeअपराधचोरों ने चुराए सात लाख के जेवर ट्रांसपोर्टर के घर चोरी गहरी...

चोरों ने चुराए सात लाख के जेवर ट्रांसपोर्टर के घर चोरी गहरी नींद में सोए लोगों को कुछ नहीं पता चला

गहरी नींद में सोए परिवार को चोरों की आहट नहीं सुनाई दी। बुधवार देर रात सुभाषनगर स्थित ट्रांसपोर्टर के घर में दबे पांच घुसे चोरों ने आठ तोला सोने के जेवर पार कर लिए।ट्रांसपोर्टर कुलदीप सिंह सेठी का सुभाषनगर के इंद्रजीत गार्डन में तीन मंजिला भवन है। बुधवार देर रात चोर उनके घर के दूसरे तल में घुस गए और अलमारी खंगालकर आठ तोला सोने के जेवरात उड़ा ले गए। ताज्जुब की बात यह रही कि जिस अलमारी से जेवरात चोरी किए गए हैं वह भीतर के कमरे में है। उससे पहले वाले कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे लेकिन उन्हें चोरों की आहट तक नहीं सुनाई दी। सुबह जब अलार्म बजने पर कुलदीप की बेटी उठी तो घटना का पता चला। सेठी ने बताया कि करीब सात लाख के जेवरात चोरी हुए हैं।

अलमारी में ही मिली चाभी
चोरी की सूचना पर भोटियापड़ाव चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कुलदीप के अनुसार जेवरात अलमारी के लॉकर में रखे थे। चोरों ने जब अलमारी खंगाली तो उन्हें चाभी मिल गई और वे आसानी से माल लेकर भाग गए। मामला संज्ञान में है। जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। – नितिन लोहनी, सीओ सिटी हल्द्वानी

चार्ज संभालने से ही कोतवाल को चुनौती
एसएसपी पीएन मीणा के कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए बुधवार को इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले किए थ। इसके कुछ घंटों बाद ही बदमाशों ने हल्द्वानी के सुभाषनगर में लाखों के जेवरात चोरी को अंजाम दे डाला। नवागत कोतवाल अमर चंद्र शर्मा के चार्ज संभालने से पहले ही वारदात को अंजाम देकर चोरों ने खुली चुनौती दी है। कोतवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments