रामनगर। स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लखनपुर में एक दिवसीय धरना दिया। धरने के दौरान उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि आयोग उत्तराखंड में एक पेपर नहीं करा पा रहा है। नकलमाफिया पेपर लीक कर प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच कराने और एक माह के भीतर पेपर दोबारा करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान मुनीष कुमार, सरस्वती जोशी, नवीन सुनेजा, पुष्कर दुर्गापाल आदि मौजूद रहे। वहीं, इसी प्रकरण में महिला एकता मंच ने मालधन में एक बैठक की। बैठक में पदाधिकारियों ने 28 सितंबर को मालधन में जुलूस निकालने का निर्णय लिया।
पेपर लीक के विरोध में सामाजिक संगठनों ने दिया धरना
RELATED ARTICLES







