भवाली (नैनीताल)। डीएम वंदना ने बृहस्पतिवार शाम कैंची धाम में मानसखंड परियोजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों और बाईपास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि भवाली बाईपास का काम अगस्त में पूरा होना था लेकिन बरसात के चलते इसमें देरी हुई है। निर्माण कार्य में देरी होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में विभाग की ओर से भवाली-बाईपास पुल के लिए जुलाई की डेडलाइन दी गई थी। बांड के अनुसार भी कार्य अगस्त तक पूरा हो जाना चाहिए था। डीएम वंदना ने काम की धीमी गति और विलंब के लिए अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के साथ 15 अक्तूबर तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करते हुए बाईपास को यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिए।
डीएम ने कैंची धाम बाईपास पर चल रहे सड़क कटिंग के कार्य का निरीक्षण किया। विभाग ने बताया कि छह किमी सड़क कटिंग का कार्य पूरा हो चुका है और चार किमी सड़क कटिंग शेष है। अधिकारियों ने बताया कि एक माह में कार्य पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही सड़क के डामरीकरण और पुल के निर्माण की कार्रवाई की जाएगी। पुल का प्रस्ताव धनराशि के लिए शासन स्तर पर विचाराधीन है। डीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पुल के निर्माण पूरा होने तक इस बाईपास को रातीघाट को जोड़ने वाली पुरानी लिंक रोड से कनेक्ट कर दिया जाए ताकि पहाड़ से आने वाले इमरजेंसी वाहनों को ट्रैफिक जाम से बचाते हुए इस रोड से सीधे भवाली लाया जा सके।
नदी से हो रहे भू कटाव पर सुरक्षा दीवार बनाने की मांग
डीएम ने रातीघाट में बनाए गए अस्थायी हेलिपैड का निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। स्थानीय लोगों ने नदी से हो रहे भू कटाव पर सुरक्षा दीवार बनाने की मांग उठाई। डीएम ने रोड कटिंग से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन, संपर्क मार्ग आदि के पुनर्निर्माण के लिए विभाग को निर्देश दिए। डीएम ने कैंची धाम में निर्माणाधीन पार्किंग, पैदल पुल, पाथवे, ध्यान केंद्र, सार्वजनिक शौचालय, मेडिकल हेल्प केंद्र आदि कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग को तय समयसीमा के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।







