भीमताल/गरमपानी/पतलोट। पतलोट, रामगढ़ और बेतालघाट के महाविद्यालयों में बृहस्पतिवार को सभी पदों पर नामांकन सही पाए जाने पर छात्रसंघ का गठन निर्विरोध हुआ। रामगढ़ से कोमल आर्या, पतलोट से एबीवीपी की हेमा और बेतालघाट में सुनील कुमार छात्रसंघ अध्यक्ष बन गए। रामगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद निर्दलीय कोमल आर्या, उपाध्यक्ष दिव्या मेर, सचिव रीता आर्या, संयुक्त सचिव गरिमा आर्या और कोषाध्यक्ष पद पर सचिन कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। पतलोट राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एवीबीपी से हेमा, उपाध्यक्ष ममता मेहरा, छात्रा उपाध्यक्ष दीपा बर्गली, सचिव अंकिता महरा, संयुक्त सचिव माया आर्या, कोषाध्यक्ष पान सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डौली और सांस्कृतिक सचिव पद पर मुन्नी निर्विरोध निर्वाचित हुईं। बेतालघाट के शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। अध्यक्ष पर सुनील कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष सुमन, सचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष हिमानी बिष्ट और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर आरती निर्विरोध निर्वाचित हुईं। छात्र उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, संकाय प्रतिनिधि और संयुक्त सचिव पद पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था।
कोमल हेमा और सुनील बने छात्रसंघ अध्यक्ष
RELATED ARTICLES







