रुद्रपुर। परिवहन विभाग ने रुद्रपुर उप संभाग में नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 55 वाहन सीज किए हैं। अभियान के दौरान दो चालक शराब पीकर वाहन चलाते मिले। एक नाबालिग टाटा एस वाहन तो दूसरा बाइक चलाते मिला। दोनों के अभिभावकों का नियमानुसार 25-25 हजार रुपये का चालान किया गया। चेकिंग के दौरान 55 वाहनों का टैक्स जमा न होने की बात सामने आई। 33 वाहन बगैर फिटनेस के सड़क पर चलते मिले। 11 वाहनों का परमिट समाप्त हो चुका था। बगैर बीमा के भी 43 वाहन मिले। 73 वाहन चालकों के पास लाइसेंस ही नहीं था। 34 वाहनों के परमिट के विरुद्ध संस्तुति की गई है। 28 वाहनों चालकों के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई है। अभियान के दौरान 389 वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन नवीन सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की। इधर, एआरटीओ प्रशासन मोहित कोठारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन, टैक्स जमा न करने, बगैर परमिट, फिटनेस के वाहन चलाने को गंभीरता से लिया जा रहा है। प्रवर्तन की टीम बेहतर काम कर रही है।







