भीमताल (नैनीताल)। नगर के भरतपुर क्षेत्र में ई-कॉमर्स कंपनी के मैनेजर का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भिजवाया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौर ने बताया कि सूचना पर पुलिस जून स्टेट निवासी गणेश गुरुंग के घर पहुंची। वहां देखा कि गणेश का पुत्र कमल गुरुंग (22) का शव फंदे पर लटका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक के छोटे भाई से पूछताछ में पता चला कि कमल ने कंपनी से पैसे उधार लिए थे। इस वजह से वह कुछ दिनों से परेशान था। शुक्रवार को उसके कंपनी के सीनियर अधिकारी मीटिंग के लिए भीमताल आने वाले थे। इससे पहले यह घटना हो गई। युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष राठौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सभासद दीपक आर्या ने बताया कि कमल गुरुंग बेहद मिलनसार लड़का था। युवक की मौत से आसपास के लोगों में शोक है।
फंदे पर लटका मिला ई-कॉमर्स कंपनी का मैनेजर
RELATED ARTICLES







