रामनगर। किशोरी के साथ दुष्कर्म और कथित धर्मांतरण मामले में शुक्रवार को रामनगर में नाराज लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने आरोपी किशोर के घर पर बुल्डोजर की कार्रवाई करने के साथ हिंदू समाज की बेटियों की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया। लव जिहाद का आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू समाज की बेटियों को बरगलाया जा रहा है। रैली के दौरान प्रशासन के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात रहा। बीते दिनों रामनगर की छात्रा के साथ दूसरे समुदाय के किशोर की ओर से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस बीच छात्रा का बुर्का पहनने का वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले में विभिन्न संगठनों की ओर धर्मांतरण का भी आरोप लगाया गया। मामले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अभिभावक संघ, भाजपा ने जन जागरूकता रैली निकाली। नगर के डिग्री कॉलेज से साढ़े नौ बजे यहां से रैली शुरू हुई।
रैली डिग्री कॉलेज से लखनपुर, टेड़ा रोड, दुर्गापुरी, भरतपुरी, होते हुए शांतिकुंज पहुंची। वहां से रानीखेत रोड से कोसी रोड होते हुए भवानीगंज रामलीला मैदान में रैली का समापन हुआ।रैली के दौरान जागो हिंदू महिलाओ, अपने अधिकारों को पहचानो, लव जिहाद के खिलाफ समाज को एकजुट करो, समाज बचाओ, हिंदू बेटियों को सुरक्षित बनाओ, जैसे पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। धर्मांतरण के आरोपियों के घरों में बुलडोजर की कार्रवाई करने की मांग भी की गई। इस दौरान भूपेंद्र खाती, मदन जोशी, भूपेंद्र सिंह मेहरा, इंदर रावत, भावना भट्ट, बलदेव रावत, राजू रावत समेत बड़ी संख्या में रामनगर की जनता मौजूद थी।
अलर्ट मोड पर रही पुलिस
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि रैली में शांति व्यवस्था बनाने के लिए तीन प्लाटून पीएसी, जिले के तीन सीओ, नौ एसओ, निरीक्षक, 10 से अधिक दरोगा समेत भारी पुलिस बल को जगह-जगह तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि रैली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।







