हल्द्वानी। बाइक रपटने से घायल पेंटर की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में पत्नी व तीन बच्चे बेसहारा हो गए हैं। मूल रूप से बरेली का रहने वाला प्रेमपाल (30) अपना गांव छोड़कर बच्चों का भविष्य संवारने के लिए हल्द्वानी आ गया था। वह पत्नी, दो बेटे व एक पुत्री के साथ डी क्लास धौलाखेड़ा अर्जुनपुर में हंसी-खुशी रह रहा था। करीब 12 दिन पहले वह जयपुर बीसा के पास बाइक रपटने से घायल हो गया। उसके सिर पर गहरी चोट लगी लेकिन उसने उपचार में लापरवाही बरती। हादसे के छह दिन बाद उसे धुंधला दिखना शुरू हो गया। इस पर उसे उपचार के लिए बरेली राममूर्ति ले जाया गया। यहां से बीते बृहस्पतिवार को लौटते वक्त उसकी मौत हो गई। सुशीला तिवारी अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चौकी पुलिस ने शु्क्रवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा। मोर्चरी पहुंचे उसके भाई हेमंत ने बताया कि वे गरीब परिवार के हैं। प्रेमपाल की मौत से दो बेटे व एक बेटी के सिर से बाप का साया उठ गया है। उसने सरकारी योजना के तहत गरीब परिवार को मदद दिलाने की भी गुहार लगाई है।
12 दिन पहले हादसे में घायल पेंटर ने दम तोड़ा
RELATED ARTICLES







