रामनगर। रामनगर से बरेली, कासगंज जाने वालों के लिए सीधी रेल सेवा शुरू कर दी गई है। 30 सितंबर से रामनगर से बरेली और कासगंज के लिए पैसेंजर ट्रेन संचालित की जाएगी। ट्रेन में 14 डिब्बे लगाए जाएंगे। रामनगर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रामकुमार वर्णवाल ने बताया कि लंबे समय से बरेली और कासगंज के लिए पैसेंजर ट्रेन की मांग उठ रही थी। इसे देखते हुए रेलवे की ओर से 30 सितंबर से नई ट्रेन 55308 चलाई जा रही है। ट्रेन रामनगर से सुबह 4:40 बजे कासगंज के लिए रवाना होगी। ट्रेन काशीपुर, बाजपुर, लालकुआं, बरेली के बाद दोपहर 1:30 बजे कासगंज पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन दोपहर 1:40 बजे कासगंज से रामनगर के लिए चलेगी और रात 10 बजे यहां पहुंचेगी।
रामनगर से बरेली और कासगंज के लिए 30 सितंबर से चलेगी ट्रेन
RELATED ARTICLES





