हल्द्वानी। पुलिस ने छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर शनिवार को रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। नैनीताल रोड के साथ ही पर्वतीय व मैदानी रूट से आने-जाने वाले वाहनों को सुबह नौ बजे से मतगणना समाप्ति तक डायवर्ट किया जाएगा। आवश्यक सेवा वाले वाहन भी प्रतिबंधित नैनीताल रोड क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। वाहनों को बाईपास मार्गाें से निकाला जाएगा। डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल और कलावती तिराहा (अटल रोड) से कुल्यालपुरा चौराहा तक का क्षेत्र वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा। केवल चुनाव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी के वाहन आवागमन कर सकेंगे।
डायवर्जन के दौरान तिकोनिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहन भोटिया पड़ाव चौकी के सामने से डायवर्ट होकर रोड के दाहिने भाग से होकर जाएंगे। काठगोदाम की ओर से आने वाले वाहन अपनी लाइन में चलते रहेंगे। महिला डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के दौरान अटल रोड (नवाबी रोड) से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले वाहन कलावती चौराहा से डायवर्ट होकर नगर निगम रोड व नहर कवरिंग रोड होते हुए पानी की टंकी से दोनहरिया होते हुए पनचक्की से चलेंगे।