कोतवाली पुलिस पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में रुबीना निवासी हरबर्टपुर ने कहा कि उसका विवाह बेहट सहारनपुर निवासी सादिक से हुआ था। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे। दहेज न लाने पर उसके साथ मारपीट की। प्रताड़ना के चलते वह अपने मायके में रह रही है। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति सादिक, सहीद जमाल, सानिय जमाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दहेज उत्पीड़न का पति समेत तीन पर मुकदमा
RELATED ARTICLES