परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ से अलीगढ़ परिक्षेत्र को 30 नई वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध हो गई हैं। इन बसों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही इन बसों का संचालन नोएडा, हाथरस, आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, मेरठ, कासगंज, एटा, फरीदाबाद, मुरादाबाद के लिए शुरू होगा।इन बसों के लिए गांधीपार्क व मसूदाबाद बस स्टैंड समेत सात स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। संभावना है कि अगले महीने के पहले सप्ताह से यात्री इन ई-बसों का लाभ उठा सकेंगे। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से विभाग का ईंधन खर्च बचेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। बसों का संचालन पंजीकरण आदि कुछ औपचारिकताओं के पूरा हो जाने व चार्जिंग स्टेशन के चालू हो जाने के बाद किया जाएगा।
शहर से नोएडा-हाथरस आगरा मथुरा व फरीदाबाद के लिए चलेंगी अलीगढ़ को मिलीं 30 ई-बसें
RELATED ARTICLES