Sunday, October 19, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तर प्रदेशपाम पैराडाइज में EWS और LIG फ्लैटों के लिए निकलेगी ई-लॉटरी

पाम पैराडाइज में EWS और LIG फ्लैटों के लिए निकलेगी ई-लॉटरी

देवरिया बाईपास स्थित पाम पैराडाइज आवासीय परियोजना के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और एलआईजी (निम्न आय वर्ग) के फ्लैटों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने 29 सितंबर को इनका आवंटन ई-लाॅटरी से करने की तैयारी पूरी कर ली है।इस योजना में कुल 120 फ्लैट बनाए गए हैं, जिनमें 50 ईडब्ल्यूएस और 70 एलआईजी वर्ग के लिए हैं। इनके लिए 9,335 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से जांच के बाद 8,448 आवेदन सही पाए गए, जबकि 887 आवेदन निरस्त कर दिए गए। निरस्त आवेदनों में बड़ी वजह गलत आय प्रमाणपत्र रहा।

एलआईजी वर्ग के लिए तीन से छह लाख और ईडब्ल्यूएस के लिए तीन लाख रुपये से कम वार्षिक आय अनिवार्य थी। कई आवेदकों ने गलत प्रमाणपत्र लगाए, जिससे उनके आवेदन खारिज हो गए।ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 5.40 लाख और एलआईजी की कीमत 10.80 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना के लिए अपनी जमीन देने वाले 40 काश्तकारों के लिए विशेष रूप से 40 फ्लैट आरक्षित किए गए हैं। जीडीए अधिकारियों के अनुसार, जिनके आय प्रमाणपत्र अधूरे हैं, उन्हें लाटरी में चयनित होने पर निश्चित समय में दस्तावेज जमा करने का अवसर मिलेगा।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments