हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग की सूचना पर हंगामा हो गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने कॉलेज के अंदर से दो युवकों को पकड़ लिया। इनके पास मिली आईडी जांच में किसी दूसरे छात्र की निकली।एक युवती को भी कई आईकार्ड के साथ कॉलेज के कर्मचारियों ने पकड़ा। कॉलेज प्रशासन ने युवकों को पुलिस को सौंप दिया जबकि छात्रा को छोड़ दिया। एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशी ने एक-दूसरे पर फर्जी वोटिंग कराने के आरोप लगाए। एमबीपीजी में शनिवार दोपहर मतदान के दौरान उस समय हंगामा हो गया जबकि दो युवकों के आईडी कार्ड में किसी और की फोटो मिली। कॉलेज के अंदर स्क्रीनिंग में यह मामला पकड़ा में आया। एबीवीपी प्रत्याशी ने एनएसयूआई पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। एनएसयूआई प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि जान बूझकर उनके समर्थकों को वोटिंग से रोका जा रहा है। मतदान स्थल के पास ही एक युवती को भी पकड़ा गया। युवती के पास से पांच आईकार्ड मिले। हालांकि इसकी पुष्टि महाविद्यालय प्रशासन ने नहीं की है।
एमबीपीजी में फर्जी वोटिंग पर हंगामा पुलिस को सौंपे दो युवक
RELATED ARTICLES







