काशीपुर। जमीन की खरीद-फरोख्त कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग के लीडर समेत तीन आरोपियों को आईटीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों शातिर अपराधी हैं।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सोमवार को बताया कि अभियुक्त सुमैर कौशिक निवासी बरखेडापांडे का जिले में एक आपराधिक गिरोह है जिसका वह लीडर है। उसके साथी गुरजीत सिंह, गुरकीरत निवासी बरखेड़ा राजपूत थाना आईटीआई हैं। इस गैंग के विरुद्ध थाना आईटीआई में कई मामले दर्ज हैं।29 सितंबर को जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति मिलने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, मीनाक्षी मनराल आदि रहे।
आपराधिक इतिहास
सुमेर कौशिक के खिलाफ आईटीआई थाना, थाना डिलारी और ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, काशीपुर थाना में सात मामले पंजीकृत हैं।
अभियुक्त गुरजीत सिंह के खिलाफ थाना काशीपुर, आईटीआई थाना में पांच केस दर्ज हैं।
अभियुक्त गुरकीरत के खिलाफ आईटीआई थाना व थाना काशीपुर में पांच केस दर्ज हैं।







