रामनगर। नगर के पैठपड़ाव में प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति की ओर से आयोजित रामलीला के सातवें दिन सूर्पणखा नासिका छेदन का मंचन किया गया। कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा। रविवार देर रात सूर्पणखा ने मैं तो छोड़ आई लंका का राज लखन लाल तेरे लिए… पर नृत्य किया तो दर्शकों ने जमकर तालिया बजाईं। इसके बाद सीताहरण, खर व दूषण वध, जटायु मोक्ष, सूर्पणखा-रावण संवाद का मंचन दिखाया गया। इस दौरान राम की भूमिका में सुमित लोहनी, लक्ष्मण अमित लोहनी, सूर्पणखा इंदर लाल आदि कलाकार मौजूद रहे।







