हल्द्वानी। डीएम वंदना ने अधिकारियों को वह नगर और आसपास की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नैनीताल–हल्द्वानी–भीमताल मार्गों पर चल रहे गड्ढा मुक्त कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण कर अभियान को तेजी से पूर्ण करने के लिए कहा। एनएच एवं लोनिवि भवाली के अधिकारियों को हॉटमिक्स कार्य गुणवत्ता के साथ करने और रानीबाग में नैनीताल–भीमताल मोटर मार्ग को 10 दिनों के भीतर गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि जिन वार्डों में विकास योजनाओं के लिए सड़कें खोदी गई हैं उन्हें शीघ्र ठीक कराया जाए।
लालडांठ चौराहे के सुधारीकरण कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने इसे हफ्ते भर में कराने के लिए कहा। नगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के लिए नगर निगम, लोनिवि व यूयूएसडीए की ओर से तैयार की गई कार्ययोजना के अनुरूप कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम हल्द्वानी प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।इस दाैरान लोनिवि के एसई मनोहर धर्मशक्तू, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह, यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह आदि थे।
ये निर्देश थी दिए
डीएम वंदना ने नरीमन चौराहे से गाैलापुल तक सड़क सुधारीकरण कार्य को 10 अक्तूबर तक शुरू कराने, रेलवे क्रॉसिंग से गाैलापुल तक अतिरिक्त मैनपावर लगाकर काम तेज कराने, त्योहारी सीजन से पहले खोदी गईं सड़कों को ठीक कराने, स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कालू साईं मंदिर से मंगल पड़ाव तक सड़क के किनारों को समतल एवं पक्का करने को भी कहा।







