अलीगढ़ की थाना बन्नादेवी पुलिस ने 29 सितंबर देर रात अपना नाम बदलकर दूसरे समुदाय की युवती से दोस्ती कर उसके साथ कई बार होटल में ले जाकर गलत काम करने और उसका धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। सीओ बन्नादेवी कमलेश कुमार ने बताया कि थाना बन्नादेवी पुलिस व मिशन शक्ति की महिला पुलिस टीम ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान गलत काम व धर्मपरिवर्तन करने के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे जुबैर उर्फ खन्ना निवासी फफाला मार्केट थाना देहलीगेट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एक युवती ने पिछले दिनों मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि युवक ने अपना नाम छिपाते हुऎ पहले उससे दोस्ती की, फिर होटल में ले जाकर कई बार उसके साथ गलत काम किया। इतना ही नहीं उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाया।
ऐसे दबोचा आरोपी
थाना बन्नादेवी पुलिस व मिशन शक्ति महिला टीम ने बरौला बाईपास पर पीएम आवास योजना के खाली खंडहर की ओर जाने वाली सड़क पर मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार आरोपी जुबैर उर्फ खन्ना की घेराबंदी की। इस बीच आरोपी ने खुद को गिरा देखकर पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी बचाव में गोली चलाई, जो जुबैर के बाएं पैर में लगी आरोपी के पास से एक तमंचा दो कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं। अन्य अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।







