पर्यटन विभाग रामगढ़ ब्लॉक के शीतला स्थित प्यूड़ा गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगा। गांव में वोकेशन सेंटर, होम स्टे, ट्रैकिंग रूट आदि कार्य कराकर सैलानियों को आकर्षित करने के लिए योजना बना कर रहा है। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ गांव से पलायन भी रोका जा सकेगा। पर्यटन विभाग की ओर से प्यूड़ा गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वे किया जाएगा।विभाग प्यूड़ा गांव को वोकेशन सेंटर के रूप में विकसित कर शहरों में वर्क फ्रॉम होम के तहत काम करने वाले कामकाजी लोगों को यहां भी वैसा माहौल दे सके। पहाड़ की शांत वादियों में बनाए होम स्टे में ठहरकर लोग ऑफिस का काम आसानी से कर सकें। विभाग की ओर से सैलानियों को गांव में बेहतर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्थानीय लोगों के मकानों को होम स्टे के तहत कुमाऊंनी शैली में तैयार करने के साथ सैलानियों के घूमने के लिए पैदल ट्रैकिंग रूट, बैठने के लिए बेंच और लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी।रामगढ़ के प्यूड़ा गांव में वोकेशन सेंटर के साथ होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से जल्द सर्वे किया जाएगा। सर्वे में पर्यटन को बढ़ाने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके, इसके लिए योजना तैयार की जाएगी। सर्वे के बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन से अनुमति मिलते ही प्यूड़ा गांव को विकसित करेंगे। – अतुल भंडारी, जिला पर्यटन अधिकारी, नैनीताल







