बरसात के दौरान हुई दैवीय आपदा की एक के बाद एक घटनाओं से पिटे पर्यटन कारोबार को दीपावली पर पंख लगने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी से दूर दराज के सैलानियों ने होटलों में बुकिंग करानी शुरू कर दी है। नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों के होटलों में 25 फीसदी से अधिक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। हर साल दीपावली के मौके पर नैनीताल, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं।
नैनीताल के होटल व्यवसायी राज गुप्ता बताते हैं कि नवरात्र में सीजन हल्का था लेकिन अब सैलानी 18 से 30 अक्तूबर के बीच के लिए कमरों को लेकर पूछताछ करने लगे हैं। बताया कि 25 फीसदी तक एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है। होटल व्यवसायी आलोक साह को भी दीपावली पर पर्यटन कारोबार के बेहतर होने की उम्मीद है।पैराग्लाइडिंग को लेकर रहती है विशेष रुचि : जिले के साहसिक पर्यटन कारोबारी नितिन राणा का कहना है कि नैनीताल और कैंची धाम आने वाले सैलानियों में पैराग्लाइडिंग को लेकर विशेष रूचि रहती है। बड़ी संख्या में सैलानी पैराग्लाइडिंग करने आते हैं। अभी तक बरसात के कारण यह बंद थी। अब खुली है तो सैलानी आने लगे हैं। राणा का कहना है कि आपदा ने पर्यटन कारोबार को जो जख्म दिए हैं वह नवरात्र के साथ ही भरने लगे हैं। दीपावली पर सैलानियों के उमड़ने के आसार हैं।



                                    



