ऋषिकेश। रेलवे रोड स्थित श्री गुरु नानक निवास गुरुद्वारा में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की ओर से अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस कार्यक्रम मनाया गया। संगठन की ओर से कार्यक्रम में अति वरिष्ठ नागरिक और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।मेयर शंभू पासवान, नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, टीएचडीसी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. एएन त्रिपाठी, संगठन अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार जैन, महासचिव एसपी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में अति वरिष्ठ सदस्य दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, धनेश एन काला, दधीच कुमार, गुरबचन सिंह, एचएन सिंह, कमल राज, मंशा राम, ओमदत्त त्यागी, रतनचंद गोयल, रामानंद धस्माना, डॉ. रमा गुसाईं, राजेंद्र सिंह रक्खा, रामजनम वर्मा को सम्मानित किया गया।
संगठन की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं आराध्य जैन, कवलदीप अरोड़ा, ऐशन्या, वैभव मेंदीरत्ता, दिव्यम गुप्ता, रुचि जैन को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे नगर की प्रतिभा डॉ. सुनील थपलियाल, दिनेश शर्मा, परशुराम सभा के संदीप शास्त्री, डॉ. शिव नरेश यादव, चांदनी सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. हरीश धींगरा, कमल सिंह राणा, सत्येंद्र कुमार शर्मा, गुरविंदर सलूजा, अशोक रस्तोगी, अरविंद जैन, नरेंद्र दीक्षित, दिनेश मुद्गल, नरेश गर्ग, मदनलाल वालिया, ओपी मुल्तानी, सतीश शर्मा, चंद्रपाल सिंह, हरचरण सिंह आदि शामिल रहे।



                                    



