नैनीताल। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने बाजार क्षेत्र में घूम रहे तीन ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन कालनेमि के तहत एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर पुलिस की ओर से फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को तल्लीताल में पुलिस की टीम ने बाजार में गश्त के दौरान तीन संदिग्ध बाबाओं को देखा। पूछताछ में बाबा सकपकाने लगे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ में पता चला कि तीनों व्यक्ति यूपी के हैं जो नैनीताल में बाबा बनकर घूम रहे हैं। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि फर्जी बाबा बनकर घूमने पर ऑपरेशन कालनेमि के तहत यूपी फतेहपुर निवासी विजय कुमार, विवेक कुमार व मनदीप शर्मा के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है।
ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने तीन फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई
RELATED ARTICLES







