सुल्तानपुर पट्टी। श्री रामलीला कमेटी की ओर से शनिवार को लगाए गए मीना बाजार में महिलाओं ने खूब उत्साह के साथ खरीदारी की। विजयादशमी के उपरांत लगने वाले इस विशेष मेले की परंपरा वर्ष 1930 से चली आ रही है। तभी से दशहरे के एक दिन बाद महिलाओं के लिए आयोजित यह बाजार स्थानीय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मीना बाजार की खासियत यह है कि इसमें दुकानदार और ग्राहक दोनों ही अधिकतर महिलाएं होती हैं। परिवार के साथ आने वाले पुरुष आमतौर पर कमेटी कार्यालय में विश्राम करते हैं, जबकि महिलाएं खुलकर खरीदारी का आनंद लेती हैं। रामलीला कमेटी के मेला प्रभारी राजपाल सिंह सैनी ने बताया कि महिलाओं और दुकानदारों के लिए बेहतर सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया गया है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक के निर्देशन में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। जो मेले में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
जमकर की खरीदारी सिर्फ महिलाओं के लिए सजा मीना बाजार
RELATED ARTICLES