नैनीताल। नैनीताल में लोअर मॉलरोड पर मरम्मत का काम शुरू करने के लिए लोनिवि ने शनिवार को क्षतिग्रस्त हिस्से पर आवाजाही बंद कर दी है।वर्ष 2018 में लोअर मॉलरोड का 25 मीटर हिस्सा टूटकर झील में समा गया था। बीते दो सप्ताह पूर्व भी करीब 15 मीटर हिस्से में भू-धंसाव हो गया था। सुरक्षा की दृष्टि से लोनिवि ने सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद कर, धंसे हुए हिस्से पर तिरपाल डाल दिया था।
विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोनिवि और कार्यदायी संस्था स्थायी ट्रीटमेंट के निर्देश दिए थे। कार्यदायी संस्था ने साइट पर मशीनें पहुंचा दी हैं और रविवार से मरम्मत का कार्य शुरू करने की बात कही है। सड़क पर टिन की बैरिकेडिंग कर दी है।लोनिवि के सहायक अभियंता तुला राम टम्टा ने बताया कि रविवार से सुरक्षा कार्य शुरू करने के लिए बैरिकेडिंग कर दी है। बताया कि 60 मीटर हिस्से की स्थायी मरम्मत की जाएगी।