गरुड़ (बागेश्वर)। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने बैजनाथ स्थित फायर स्टेशन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने फायर कर्मियों से आपातकालीन समय के लिए हमेशा सतर्क रहने के निर्देश दिए। मंगलवार को फायर स्टेशन बैजनाथ पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुंवर ने वाॅचरूम, स्टोर, भोजनालय, एमटी कार्यालय, बैरिक, गैराज और परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयी अभिलेखों का निरीक्षण कर उनको व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मियों के साथ बैठक कर उनकी निजी और विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली। रेस्क्यू उपकरणों का निरीक्षण कर उनको दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
सीएफओ ने फायर स्टेशन का किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES







