नैनीताल। नैनीताल हॉकी एकेडमी, सेंचुरी पेपर मिल और द नैनीताल बैंक की ओर से आयोजित अखिल भारतीय फाइव ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता के तहत बृहस्पतिवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि विधायक नैनीताल सरिता आर्या रहीं।पहले सेमीफाइनल मुकाबले में देहरादून ने भिलाई को 5-4 से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में यूपी पुलिस ने हरिद्वार को 6-4 से हराया। आयोजक सचिव कैलाश बोरा ने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े तीन बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। निर्णायक मंजुल सनवाल, डॉ. मनोज बिष्ट, देवेंद्र बोरा, सुनील कुमार जबकि तकनीकी सलाहकार संजय गुप्ता, दीपक साह, गिरीश भट्ट, राजेश साह रहे। संचालन हेमंत बिष्ट, हरीश सिंह राणा ने किया। इस मौके पर नैनीताल हॉकी एकेडमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, प्रदीप जेठी आदि मौजूद रहे।
हॉकी में देहरादून और यूपी पुलिस फाइनल में
RELATED ARTICLES