ठगी को लेकर मसूरी रोड निवासी डॉ. सुखविंदर सिंह ने शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 24 अप्रैल को उन्हें व्हाट्सएप के एक ग्रुप पर जोड़ा गया था। वहां से उन्हें एक टेलीग्राम का लिंक दिया गया। लिंक पर क्लिक करते ही उन्हें टेलीग्राम के ग्रुप पर जोड़ लिया गया। साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 8.35 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से भी जोड़ा था जिस पर कई वेबसाइट को रेटिंग के नाम पर भी उनसे ठगी की गई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने जांच की और अब राजपुर थाने में मुदकमा दर्ज किया गया है।
इस ग्रुप पर उन्हें कई तरह की वेबसाइट आदि को रेटिंग देने का काम दिया गया। इसी ऐवज में उन्हें पैसा देने की बात कही गई। इसे बाद उन्होंने इस ग्रुप से उन्हें हटा दिया और एक व्यक्तिगत नंबर पर जोड़ लिया गया। उनसे गूगल रेटिंग के स्क्रीनशॉट मांगे गए। हर टास्क के बदले उनसे कुछ रुपये जमा कराए जाते थे। वापस कुछ नहीं भेजा जाता था। कुछ दिनों बाद ठगों ने उनसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की बात कही। कुल मिलाकर डॉ. सुखविंदर सिंह से साइबर ठगों ने 8.35 लाख रुपये ठग लिए। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि मामले में साइबर थाने की ओर से जीरो एफआईआर मिली थी। इसके आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।