ऋषिकेश/रायवाला। उत्तराखंड सरकार की दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति गंगा भोगपुर की पहल पर यमकेश्वर विकासखंड के 30 वरिष्ठ नागरिक चार दिवसीय श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा के लिए रवाना हुए। जत्थे में 10 वरिष्ठ महिलाएं भी शामिल हैं।ग्राम प्रधान बबीता नेगी और वरिष्ठ नागरिक पूरण चंद्र कुकरेती ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति गंगा भोगपुर के सचिव अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि यह चार दिवसीय यात्रा 13 अक्तूबर को संपन्न होकर गंगा भोगपुर मल्ला लौटेगी। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सराहनीय पहल है। इस अवसर पर समिति के सदस्य जगदीश प्रसाद रणाकोटी, विक्रम सिंह, रमेश चंद्र शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, सोहनलाल, पूरन सिंह नेगी, जनार्दन प्रसाद, अनिल नेगी, कमला देवी, महेश्वरी देवी, रामेश्वरी देवी, सरोजनी देवी, सरला देवी आदि मौजूद रहे।
बदरीनाथ की यात्रा पर रवाना हुए बुजुर्ग
RELATED ARTICLES