अल्मोड़ा। यूपीसीएल की ओर से खत्याड़ी सब स्टेशन से जुड़ीं 11 केवी लाइनों को दुरुस्त करने के लिए पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग की गई। इसके चलते नगर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति सात घंटे ठप रही। इससे क्षेत्र के 10 हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान रहे। कारोबारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।अल्मोड़ा में सोमवार को चौघानपाटा, थपलिया, कैंट, खत्याड़ी, इंद्र कॉलोनी, जोशी खोला, थाना बाजार, जौहरी बाजार आदि क्षेत्रों में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे बिजली कारोबारियों, होटल व्यवसायियों सहित उपभोक्ताओं को दिक्कतों से जूझना पड़ा। साइबर कैफे, आधार केंद्रों में भी लोग घंटों बिजली आने को इंतजार करते नजर आए लेकिन अंत में उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। लोग अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए बिजली आने का इंतजार करते रहे। सात घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई तो उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।
कार्यालय में कामकाज ठप
सात घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने से सरकारी और निजी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप हो गए। वहीं एसएसजे परिसर सहित अन्य विद्यालयों में भी बिजली नहीं होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हुई।







