Sunday, October 19, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डस्वयंसेवकों को मिलेगा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

स्वयंसेवकों को मिलेगा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

जौलीग्रांट। उत्तराखंड में युवाओं को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में दक्ष बनाने के उद्देश्य से एसडीआरएफ की ओर से युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। जिसमें युवाओं को आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश 11 जनपदों से कुल 4,310 स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें एनसीसी के 850, एनएसएस के 1,700, नेहरू युवा केंद्र के 850 और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 910 स्वयंसेवक शामिल हैं। इस अवसर पर उप सेनानायक शुभांक रतूड़ी, निरीक्षक प्रमोद रावत, सब-इंस्पेक्टर अनूप रमोला आदि उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments