अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कल उत्तराखंड के 27 संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्षों की सूची जारी कर सकती है। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 15 अक्तूबर को पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर जिला व महानगर अध्यक्षों के नामों पर चर्चा के लिए प्रदेश नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई है।संगठन सृजन कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस ने पहली बार जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए कार्यकर्ताओं व पार्टी नेताओं के साथ समाज के अलग-अलग वर्गों से फीडबैक लिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रत्येक संगठनात्म जिले में नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपी दी है। अब रिपोर्ट पर जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्षों के नामों पर प्रदेश नेताओं के साथ 15 अक्तूबर को बैठक होगी।इसके बाद पार्टी नामों का एलान कर सकती है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि 15 अक्तूबर को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक होगी। इसमें जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्षों के नामों पर अंतिम चर्चा की जाएगी। दीपावली से पहले भी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व जिला व महानगर अध्यक्षों की नियुक्ति कर सकती है।
दिल्ली में बैठक के बाद होगा एलान कांग्रेस कल जारी कर सकती है जिला व महानगर अध्यक्षों की सूची
RELATED ARTICLES