हल्द्वानी शहर के रामलीला मैदान के सामने ज्वैलर्स की दुकान में सोना गलाने के दौरान मंगलवार सुबह पौने 11 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया।बाजार क्षेत्र निवासी वेद भोला की आशु ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार को प्रतिष्ठान में आभूषण बनाने के लिए सोने को गलाने का काम किया जा रहा था। इस दौरान एकाएक आग फैल गई और इसकी चपेट में दुकान का फर्नीचर सहित अन्य सामान आ गया।तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही आसपास के लोगों ने बाल्टियों से पानी डाल आग पर काबू पा लिया। दुकान के सामने बाजार का रास्ता होने के कारण यहां लोगों की भीड़ लग गई। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।सुबह आग की सूचना मिली थी। दमकल वाहन मौके के लिए भेजा जा रहा था। इसी दौरान फोन आया कि आग बुझा ली गई है। इस पर दमकल वाहन नहीं भेजा गया। फर्नीचर का नुकसान होने की जानकारी मिली है। – मिंदरपाल सिंह, एफएसओ हल्द्वानी
उठीं लपटों पर लोगों ने ऐसे पाया काबू सोना गलाने के लिए जलाई आग से धुआं हो गई दुकान की चमक
RELATED ARTICLES