रामनगर। वन ग्रामवासियों ने मालिकाना हक संघर्ष समिति के बैनर तले शहर में जुलूस निकाला। समिति ने वन ग्रामों व खत्तों को राजस्व गांव में शामिल करने की मांग की। मंगलवार को आमडंडा, रिंगोड़ा खत्ता, वन ग्राम सुंदरखाल, पूछड़ी समेत विभिन्न स्थानों के ग्रामीण भवानीगंज चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां से ग्रामीणों ने मालिकाना हक संघर्ष समिति के बैनर तले तहसील परिसर तक जुलूस निकाला। समिति के अध्यक्ष एस लाल ने कहा कि वन ग्राम में रहने वाले लोग बहुत कष्ट में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कहा कि इन इलाकों में सड़क, बिजली पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित है। कहा कि इन गांवों को राजस्व गांव घोषित करना व कुछ का विस्थापन होना प्रस्तावित है। बावजूद इसके अब तक ग्रामीणों को उनका हक नहीं मिला है। इस दौरान ताहिर, संजय बोरा, पीसी बोरा, पुष्कर लाल, चंदन राम, विनोद कुमार, ख्याली राम, वजीर, राम सिंह, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।
वन ग्रामों को राजस्व गांव में शामिल किया जाए
RELATED ARTICLES