हल्द्वानी। रामपुर रोड क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को रिंग रोड निर्माण के मुद्दे पर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के आवास पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि प्रस्तावित रिंग रोड घनी आबादी वाले इलाकों से होकर गुजर रही है जिससे किसानों की जमीनें नष्ट हो जाएंगी। कहा कि यदि रिंग रोड का नक्शा नहीं बदला तो किसानों के समक्ष आजीविका का संकट खड़़ा हो जाएगा।देवलचौड़ बंदोबस्ती, हरिपुर जमनसिंह, देवलचौड़ खाम, हिम्मतपुर बैजनाथ, हल्दूपोखरा नायक, आनंदपुर, बैड़ापोखरा और हरिपुर तुलाराम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि विभाग पंचायतघर से आनंदपुर होते हुए रिंग रोड निर्माण की तैयारी कर रहा है। इस रिंग रोड का मार्ग दस से 12 गांवों की अति व्यस्त आबादी के बीच से होकर जाने वाला है। इसमें कई छोटे-छोटे जोत वाले किसानों की जमीनें प्रभावित हो रही हैं जो उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत है।
चेतावनी दी कि यदि रिंग रोड निर्माण इसी सर्वे के आधार पर किया गया तो वह विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन और चक्काजाम करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने भगत से जनहित में रिंग रोड का निर्माण आबादी से हटकर कराने की मांग की। विधायक बंशीधर भगत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और ग्रामीण हित में उचित कदम उठवाएंगे। भगत ने कहा वह व्यक्तिगत रूप से इसकी पैरवी करेंगे जिससे किसानों और ग्रामीणों के हित प्रभावित न हों।प्रस्तावित रिंग रोड का विरोध करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष दलीप नेगी, त्रिलोक निगलटिया, प्रधान ललित नेगी, नरेश बजवाल, जगदीश कुल्याल, भूपिंदर सिंह, बालम बिष्ट, हरेंद्र दरम्वाल, आनंद पडियार, मोहन पडियार, देवेंद्र बिष्ट आदि थे।