डोईवाला। देहरादून में आयोजित की गई अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं में द प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल भानियावाला के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान बनाया। विद्यालय निदेशक मनिंदर सिंह ने बताया कि अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कुश अग्रवाल द्वितीय, अंग्रेजी वाद-विवाद में इशिका फरासी द्वितीय, कला और चित्रकला प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में अलिश्का सिंघल द्वितीय स्थान पर रही। इसी वर्ग में आरना डोभाल ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। विद्यालय प्रधानाचार्य श्वेता अग्रवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों उत्साहवर्द्धन किया गया। इस दौरान दिनेश त्रिपाठी, कमलेश बहगुणा, सुरभि, माधुरी त्रिपाठी, भावना, दीपक डिमरी और वीरपाल आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित
RELATED ARTICLES