ऋषिकेश। कोयलघाटी स्थित एक होटल में ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से विवेक तिवारी को ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा कैलाश सेमवाल कार्यक्रम संयोजक और रवि नेगी को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। रंजन अंथवाल को मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष विवेक तिवारी ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य युवाओं के शरीर को स्वस्थ रखना, युवाओं को नशे से दूर रखना है। बताया कि बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता 7, 8 फरवरी 2026 का आयोजित कराई जाएगी। इस मौके पर संगठन के संरक्षक कपिल गुप्ता, राज वर्मा, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, प्रवीण सजवाण, विकास सेमवाल, राकेश कुमार, नीरज चौहान, आदेश कुमार आदि शामिल रहे।
विवेक बने बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष
RELATED ARTICLES