छोटी दीपावली पर पछवादून क्षेत्र में करीब 4.5 करोड़ रुपये के पटाखों की बिक्री हुई। लोगों ने सबसे अधिक ग्रीन पटाखे खरीदे। दुकानदारों की ओर से ग्राहकों को अच्छी छूट दी जा रही है। उधर, रविवार को दिन ढलते ही शहर की गलियों में पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा।पछवादून क्षेत्र में दीपोत्सव शुरू हो गया है। रविवार को विकासनगर के मुख्य बाजार, हरबर्टपुर, सहसपुर और सेलाकुई के बाजारों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। लोगों ने सबसे अधिक ग्रीन पटाखों की खरीदारी की। दुकानों पर स्काई शॉट, फिरकी, फुलझड़ी, मिनी बुलेट, सुतली बम, पटाखों की लड़ी, पेंसिल, अनार, रॉकेट आदि वेरायटी उपलब्ध रही। लोगों ने छोटी और बड़ी दीपावली पर घरों को रोशन करने के लिए मिट्टी के दीये भी खरीदे। पटाखा कारोबारी अंकित कंसल ने बताया कि पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी के लिए बच्चों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। ये यूट्यूब पर वीडियो देखकर पटाखों की मांग कर रहे हैं। बच्चों और युवाओं की पसंद के अनुसार 50 रुपये के प्रति पैकेट से लेकर तीन हजार तक के पटाखे उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ग्रीन पटाखों की मांग अच्छी है।व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि पछवादून क्षेत्र में पटाखों की बिक्री सबसे अच्छी हुई है। विकासनगर में करीब ढाई करोड़ रुपये, सहसपुर और सेलाकुई में दो करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है।
छोटी दीपावली पर पछवादून में बिके 4.5 करोड़ रुपये के पटाखे
RELATED ARTICLES