कानपुर में बिल्हौर में ईशन नदी और शिशुपुर-शाह में पांडु नदी पर पुल बनेंगे। सेतु निगम ने निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर शासन को भेजी थी। शासन ने भी दोनों प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए वित्तीय स्वीकृति के लिए फाइलें व्यय वित्त समिति को भेजे दी हैं। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। पुलों के बनने से लाखों लोगों को राहत मिलेगी। सेतु निगम की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार बिल्हौर तहसील के ग्राम बिर्रा खानपुर में ईशन नदी पर 107.08 मीटर लंबा पुल, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य और अतिरिक्त पहुंच मार्ग निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। निर्माण की अनुमानित लागत 17.38 करोड़ रुपये है। पुल बनने से रसूलाबाद से मकनपुर, बिल्हौर, देहवा जुड़ जाएगा। जीटी रोड से बकोठी क्राॅसिंग से मकनपुर, देहवा, बिल्हौर जुड़ जाएगा।
अनुमानित लागत 17.60 करोड़ रुपये
मकनपुर की तरफ यह मुख्य जिला मार्ग 85सी को जोड़ेगा। बिर्राखानपुर साइड में जीटी रोड से बकोठी को जोड़ेगा। इसी तरह ग्राम शिशुपुर-शाह के मध्य पांडु नदी पर 71.78 मीटर पुल, संपर्क मार्ग और सुरक्षात्मक कार्यों से संबंधित निर्माण कार्यों की अनुमानित लागत 17.60 करोड़ रुपये है। इस पुल के बनने से शिशुपुर की तरफ रामपुर मोड़ पर नर्वल से जहांनाबाद मार्ग पर जुड़ेगा और ग्राम शाह की तरफ घाटमपुर जाने वाले मार्ग से जुड़ेगा।