पछवादून में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। शाम ढलते ही पूरा आसमान आतिशबाजी की रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर हो गया। लोगों ने घरों के भीतर और बाहर दीप जलाकर खुशी मनाई। लक्ष्मी और गणेश पूजन कर परिवार में सुख, शांति, आरोग्य और समृद्धि की कामना की। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई और उपहार भेंट कर दीपोत्सव की बधाई दी। देर रात तक आतिशबाजी और पटाखे फोड़ने का दौर चलता रहा। सोमवार सुबह बाजारों में खासी चहल-पहल दिखी। लोगों ने पटाखे, मिठाई और उपहार की खरीदारी की। अपने रिश्तेदारों, मित्रों, पड़ोसियों और परिचितों को मिठाई और उपहार भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। शाम को शुभ मुहूर्त में घरों में लक्ष्मी-गणेश का पूजन और आरती की गई। इसके बाद घरों के भीतर और बाहर दीपक जलाएं। बच्चे और बड़े आतिशबाजी और पटाखे फोड़ने के लिए घर से बाहर निकल गए। कई लोगों ने घरों की छत पर आतिशबाजी की। देर शाम तक पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी का सिलसिला चलता रहा। लोगों ने आसमान में स्काई लालटेन भी उड़ाए। घरों में बने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद भी चखा।
विकासनगर में रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया आसमान
RELATED ARTICLES







