Friday, October 24, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डशॉर्ट सर्किट से जला घर रॉकेट से हुआ नुकसान त्योहार की रात...

शॉर्ट सर्किट से जला घर रॉकेट से हुआ नुकसान त्योहार की रात खुशियों की चिंगारी से उठीं तबाही की लपटें

हल्द्वानी में दीपावली की रात खुशियों की चिंगारियों में तबाही की लपटें भी छिपी रहीं। एक ओर आतिशबाजी ने आसमान को रंगों से भर दिया। दूसरी तरफ रॉकेट और झालरों की चिंगारियों ने कई परिवारों की नींद उड़ा दी। कुछ ही घंटों में सात जगहों पर आग की घटनाएं सामने आईं। किसी के कमरे का सामान राख हुआ तो किसी का आशियाना जल गया। गनीमत रही कि हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पूरी रात शहर की गलियों में दौड़ती रहीं।रॉकेट की चिंगारी से सोमवार रात आठ बजे आरटीओ रोड स्थित एक घर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि घर में झालर लगे थे। गृह स्वामिनी सोनिया बच्चों के साथ बाहर आतिशबाजी कर रही थीं।

कमरे में आग की लपटें निकलीं तो लोगों ने फायर स्टेशन में फोन किया। फायर स्टेशन अधिकारी मिंदर पाल सिंह ने बताया कि घर का सामान जल गया। थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।आग पर टीम ने जैसे ही काबू पाया रात नौ बजे के करीब काठगोदाम के गौलापार में पॉली हाउस में राकेट घुसने से आग की जानकारी सामने आई। वहां से दमकल विभाग गौलापार पहुंचा। यहां भी बड़ा नुकसान होने से बच गया।पहली सूचना शाम सात बजे आई। बृज बिहार भोटिया पड़ाव के एक खाली प्लॉट में आग लग गई। टीम ने इस पर काबू पा लिया। इसी प्रकार आरटीओ रोड, गौलापार, मुखानी आदि जगहों में लगी आग पर टीम ने समय रहते काबू पा लिया। – गौरव किरार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी

सोमवार रात हुईं आग की घटनाएं
सोमवार रात करीब सात बजे भोटिया पड़ाव के बृज विहार के एक खाली प्लॉट में रॉकेट की चिंगारी से आग धधक उठी।
करीब नौ बजे काठगोदाम के गौलापार स्थित धरयात्री एग्रो फार्म रॉकेट खिड़की से घुस गया और इससे आग लग गई।
साढ़े दस बजे जेके पुरम में केवीएम पब्लिक स्कूल के पास स्थित कबाड़ की दुकान में आतिशबाजी की चिंगारी से आग धधक गई।
करीब नौ बजे दमुवादूंगा स्थित कैलाशपुरी कॉलोनी के पास कंस्ट्रक्शन साइट में आतिशबाजी की चिंगारी के कारण आग लग गई।
सवा तीन बजे निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास कूड़े के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments