रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी पुलिस चौकी के समीप डंपर की चपेट में आने से बुधवार की दोपहर बाइक सवार दंपती व एक वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी।बाइक सवार व डंपर चालक दोनों रामनगर से टेंगरामोड़ की तरफ जा रहे थे। भीटी पुलिस चौकी से थोड़ा सा आगे शुभरतना रेस्टोरेंट के सामने मोड़ पर डंपर को ओवरटेक कर बाइक सवार ने आगे निकलने की कोशिश की। तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों लोग डंपर के नीचे आ गए। बाइक सवार दंपती व मासूम वाहन के पहिए के नीचे दब गए। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस को मृतक की जेब में एक पर्स मिला। जिसमें मिले आधार कार्ड पर ओमप्रकाश सिंह (31) पुत्र है। आधार कार्ड पर लिखे पते पर पुलिस संपर्क करने में जुट गई थी।
तीनों की मौत सड़क पर बिखरे चिथड़े डंपर के नीचे आए दंपती और एक साल का मासूम
RELATED ARTICLES







