चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद महिलाओं ने भाईदूज पर अपने भाई को तिलक किया। जिनके भाई जेल नहीं आ सके, उन्होंने वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा को तिलक किया। उपहार के रूप में 500 रुपये का कूपन दिया गया। इससे महिला बंदी कैंटीन में खाना खा सकती हैं। अपने पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद मुस्कान ने भी वरिष्ठ जेल अधीक्षक को तिलक किया। उसके घर से कोई नहीं पहुंचा। इसके अलावा जेल में बंद भाइयों से भी बहन तिलक कराने के लिए पहुंची। डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह छह बजे से जेल में बहनों का आना शुरू हो गया था। जिन बहनों के भाई जेल में बंद हैं, उनके भाई भी पहुंचे और उन्होंने तिलक कराया। इसके बाद मिठाई भाई को खिलाई। इस दौरान कुछ बहनों के आंसू भी छलक गए। शाम को छह बजे तक जेल में कतार लगी रहीं। मुस्कान ने डॉ. वीरेश राज शर्मा को तिलक किया और खाने का कूपन लिया, तो उसकी आंखें नम हो गईं। इसके अलावा अन्य बहनों ने भी जेलर को तिलक किया, जिनके भाई नहीं आ सके।







