काशीपुर। एक मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये कीमत के मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने शनिवार को बताया कि महुआखेड़ागंज निवासी फईम अहमद ने बीती 20 अक्तूबर को कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपी थी। इसमें कहा था कि उसकी जसपुर रोड पर बैलजुड़ी में मोबाइल की दुकान है। बीती नौ अक्तूबर की रात चोर ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर अलग-अलग कंपनी के 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक एलसीडी, एक साउंड बॉक्स चोरी कर लिया था। दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर कुंडा थाना पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
एसएसपी ने बताया कि चोरी के खुलासे को गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और मैनुअल पुलिसिंग के माध्यम से कार्रवाई करते हुए बिजनौर के अफजलगढ़ के हिस्ट्रीशीटर अपराधी सुहैल उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी किए गए आठ स्मार्टफोन, एक सैमसंग एलसीडी, एक साउंड बॉक्स व अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपी अपनी पहचान छिपाकर फर्जी आधार कार्ड पर मोहम्मद जैद नाम से जसपुर, कुंडा और काशीपुर क्षेत्र में किराए पर रह रहा था। आरोपी ने चोरी किए गए चार मोबाइल फोन व एक लैपटॉप को नौशाद आलम निवासी मोहल्ला गुजरातियान, जसपुर को बेचा है, जो कि वर्तमान में घर से भागा हुआ है। गिरफ्तार किए गए सुहैल उर्फ सोनू पर यूपी के बिजनौर जिले के तीन थानों में छह से अधिक केस दर्ज हैं।






