रुद्रपुर। इन कार्यों के बरसात से पहले पूर्ण होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। बरसात तक दोनों जलाशयों पर बाढ़ सुरक्षा कार्य हो गए तो संभावित बाढ़ का खतरा भी नहीं रहेगा। हरिपुरा और बौर जलाशय में लगभग 9.17 करोड़ से अधिक के बजट से जलाशयों पर बाढ़ सुरक्षा के कार्य होंगे। इसके लिए शासन से बजट की धनराशि स्वीकृत हो गई। सिंचाई विभाग की ओर से दोनों जलाशयों पर बाढ़ सुरक्षा कार्यों की शुरुआत भी कर दी गई है।
ये कार्य होंगे
हरिपुरा डैम : 663 मीटर पैनलिंग का कार्य, तीन हजार मीटर नाली की मरम्मत, 700 लंबाई में रेता भरान, 168 मीटर लंबे फीडर की मरम्मत, पांच स्लूस गेटों की मरम्मत एवं 570 लंबी चहारदीवारी का निर्माण होना है। इसके लिए करीब 498.81 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। बौर जलाशय : लगभग 418.57 लाख रुपये की लागत से रैम्प का पुर्ननिर्माण किया जाएगा। 105 मीटर लंबे सीसी ब्लॉक का निर्माण होगा। टॉप बांध में पांच से 9.50 किमी तक आरबीएम बिछाया जाएगा।
तुमड़िया डैम के सुदृढ़ीकरण का भेजा प्रस्ताव
रुद्रपुर। सिंचाई खंड काशीपुर की ओर से तुमड़िया डैम के सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके लिए 999.15 लाख रुपये का प्रस्ताव राज्य सरकार के बांध एवं बैराज मद में बनाकर शासन को भेजा। इन प्रस्तावों पर शासन की मोहर लगने के बाद तुमड़िया डैम की दुर्दशा भी सुधरेगी। काशीपुर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दीक्षांत गुप्ता ने बताया कि तुमड़िया जलाशय पर क्षतिग्रस्त संरचनाओं की मरम्मत, पुनर्उद्धार के लिए 499.41 और तुमड़िया प्रसार जलाशय पर सुदृढ़ीकरण के काम के लिए 499.74 लाख रुपये के दो आगणन बनाकर शासन को भेजे हैं।
कोट
हरिपुरा डैम और बौर जलाशय पर पैनलिंग, मरम्मतीकरण, चहारदीवारी, सीसी ब्लॉक व नाली मरम्मत आदि के कार्य होने हैं। शासन को 917.38 लाख रुपये के प्रस्ताव भेजे गए थे। इनकी धनराशि मंजूर हो गई है। दोनों जलाशयों पर कार्य की शुरुआत भी कर दी गई है। जल्द ही कार्य पूर्ण भी कर दिया जाएगा। – प्रकाश पांडेय, अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड रुद्रपुर।