Tuesday, October 28, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डखारा स्रोत में युवक की निर्मम हत्या, शव सड़क पर रखकर बदरीनाथ...

खारा स्रोत में युवक की निर्मम हत्या, शव सड़क पर रखकर बदरीनाथ हाईवे जाम — लोगों ने शराब ठेका बंद करने की उठाई मांग

खारा स्रोत क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अंग्रेजी शराब के ठेके के पास शीशमझड़ी निवासी एक युवक ने अपने ही पड़ोसी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

रविवार की सुबह घटना की सूचना फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने खारा स्रोत स्थित बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। क्षेत्रवासियों ने हत्या के विरोध में शराब के ठेके को तुरंत बंद कराने और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजलवान मौके पर पहुंचीं और उन्होंने क्षेत्र में संचालित ठेली-खोखों को हटाने के निर्देश दिए। वहीं, मुनि की रेती थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने भी स्थिति को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन परिजन तत्काल समझौते को तैयार नहीं हुए।

मुनि की रेती क्षेत्र के अध्यक्ष प्रदीप चौहान के अनुसार, शीशम झड़ी निवासी अक्षय ठाकुर और डॉगी पट्टी मटियाल गांव निवासी राजेंद्र कंडारी के बीच देर रात अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अक्षय ठाकुर ने गुस्से में धारदार हथियार से राजेंद्र पर लगातार 10 से 15 वार कर दिए। गंभीर चोटों के कारण राजेंद्र कंडारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मुनि की रेती थाना पुलिस घटना के कारणों और पृष्ठभूमि की जांच में जुटी हुई है।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments